Motihari : हनुमान जयंती पर मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

हनुमान जयंती के अवसर पर रक्सौल के अलग-अलग मठ मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी गयी.

By AJIT KUMAR SINGH | April 12, 2025 4:35 PM

Motihari : रक्सौल . शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर रक्सौल के अलग-अलग मठ मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी गयी. हनुमान जयंती को लेकर रक्सौल के भारतीय दूतावास परिसदन स्थित हनुमान मंदिर में शनिवार की अहले सुबह से ही भक्तों की भीड़ पहुंचने लगी थी. जयंती को लेकर मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया था. मंदिर के पूजारी महंत अजय उपाध्याय ने बताया कि बजरंग बली के अवतरण दिवस को लेकर हनुमान जयंती मनायी जाती है. इसी को लेकर मंदिर में विशेष पूजा पाठ के साथ-साथ भक्तों के लिए खीर के प्रसाद का वितरण किया गया है. बता दें कि रक्सौल के दूतावास परिसदन स्थित हनुमान मंदिर के प्रति लोगों के अंदर काफी आस्था है. दूतावास स्थित हनुमान मंदिर के साथ-साथ रक्सौल व इसके आसपास के इलाके में स्थित कई मंदिरों में भी हनुमान जयंती के अवसर पर भजन-किर्तन का आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है