Motihari: बीस सूत्री की बैठक में विकासात्मक योजनाओं की हुई समीक्षा
बीस सूत्री के सदस्यों के बैठक अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह की अध्यक्षता व प्रखंड विकास पदाधिकारी जयप्रकाश की देखरेख में संपन्न हुई.
Motihari: रक्सौल. प्रखंड परिसर स्थित प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को बीस सूत्री के सदस्यों के बैठक अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह की अध्यक्षता व प्रखंड विकास पदाधिकारी जयप्रकाश की देखरेख में संपन्न हुई. बैठक के दौरान प्रखंड क्षेत्र में संचालित हो रहे विकासात्मक कार्यो की समीक्षा की गयी. इस दौरान बीस सुत्री के सदस्यों ने मांग किया कि मुख्यमंत्री शिक्षा ऋण हेतु कितने आवेदन प्राप्त हुए और उसमें कितने बच्चों को ऋण दिया गया तथा जो आवेदन पेडिंग है, वह किस कारण से पेडिंग है. इसपर रिर्पोट मांगी गयी. वहीं कबीर अंतयेष्टी के तहत प्राप्त आवेदन और उसमें जो आवेदन निष्पादित किया गया है, उसके संबंध में डाटा का डिमांड किया गया है. इसके अलावे मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों की सूची, किराये के घर में संचालित हो रहे आंगनबाड़ी केद्रों की सूची पदाधिकारियों से डिमांड किया गया. बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. मौके पर सीओ शेखर राज, पीओ रमेन्द्र कुमार, बीइओ बृजेश कुशवाहा, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गौरव कुमार, कनीय अभियंता अर्जुन कुमार, बिजली विभाग से रवि कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार, मो. एहतेशाम, राजकिशोर ठाकुर, शिवशंकर प्रसाद, शेख बेचू, सीमरन पटेल, अशोक कुमार, मोती बैठा, संदेश कुमार, कन्हैया सर्राफ, रिंकू पाण्डेय, सुरेश कुमार उर्फ मंटू गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
