Motihari: डीइओ ने पांच विद्यालयों का किया निरीक्षण

विभागीय निर्देश के आलोक में पदाधिकारियों के द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है.

By AMRITESH KUMAR | September 18, 2025 4:20 PM

Motihari: मोतिहारी. विभागिय निर्देश के आलोक में पदाधिकारियों के द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है.गुरूवार को डीइओ राजन कुमार गिरी ने चकिया प्रखंड के पांच विद्यालयों का निरीक्षण किया. डीइओ ने यूएमएस रामगढवा, यूएमएस गौरे ,जीएमएस कुडीया,यूएचएस चिंतामनपुर व यूएमएस चिंतामन पुर का निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को देखते हुए डीइओ ने प्रधानाध्यापकों को आवश्चक निर्देश दिए.डीइओ ने बताया कि विद्यालयों में साफ -सफाई को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया.एक विद्यालय में विलंब से सफाइ हो रही थी जिस पर प्रधानाध्यापक को चेतना सत्र शुरू होने के पूर्व सफाई कराने का निर्देश दिया गया. विद्यालयों में करिब दस प्रतिशत बच्चे यूनिफार्म में नहीं थे. प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया कि शत -प्रतिशत बच्चे यूनिफार्म में आए.यूएमएस गौरे में शिक्षकों की संख्या कम थी प्रधानाध्यापक ने बताया कि परीक्षा में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति दूसरे विद्यालयों में होने के कारण शिक्षक कम हो गए है इस पर डीइओ ने उक्त विद्यालयों में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति को लेकर चकिया बीइओ को निर्देशित किया. डीइओ ने बताया कि विद्यालयों का निरीक्षण लगातार किया जाएगा.कहीं भी गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है