Motihari: डीइओ ने तीन दिनों में प्रभार लेने का दिेया निर्देश
आठ प्रखंडों में बीइओ का प्रभार के लिए दूसरे प्रखंड के बीइओ या प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को प्राधिकृत किया गया है.
Motihari: मोतिहारी.आठ प्रखंडों में बीइओ का प्रभार के लिए दूसरे प्रखंड के बीइओ या प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को प्राधिकृत किया गया है.बीआरसी के कार्याें में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए डीइओ राजन कुमार गिरी ने कार्यालय आदेश जारी किया है.साथ हीं डीइओ ने तीन दिनों के अंदर प्रभार लेने का निर्देश दिया है.पहाड़पुर प्रखंड के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी विजय कुमार को पहाडपुर में सुगौली बीइओ राम विनय यादव को हरसिद्धि, चिरैया बीइओ सरोज कुमार सिंह को मोतिहारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बंजरिया अनूप कुमार को बंजरिया, केसरिया बीइओ बिनय कुमार तिवारी को कल्याणपुर, पकडीदयाल के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मो.गुफरान आलम को पताही ,छौडादानों बीइओ राकेश मिश्रा को रामगढ़वा व केसरिया बीइओ विनय कुमार तिवारी को अरेराज बीइओ का अतिरिक्त प्रभार को लेकर प्राधिकृत किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
