Motihari:घने कोहरे ने बढ़ाई ठिठुरन, जनजीवन अस्त-व्यस्त

अनुमंडल क्षेत्र में ठंड का प्रकोप जारी है. घने कोहरे और ठिठुरन ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है.

By RANJEET THAKUR | December 17, 2025 5:55 PM

चकिया. अनुमंडल क्षेत्र में ठंड का प्रकोप जारी है. घने कोहरे और ठिठुरन ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. दृश्यता में भारी गिरावट का असर वाहनों के आवागमन पर भी पड़ा है. पिछले कुछ दिनों से लगातार तापमान में गिरावट के कारण लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाके के लोगों की दिनचर्या बदल गई है.बुधवार को घने कोहरे के कारण लोग घरों में दूबके दिखाई दिए.व्यवसायिक प्रतिष्ठान के शटर भी देर से खुले. ठंड का आलम यह है कि इंसान के साथ साथ पशु पक्षी भी अपने बसेरों में रहने को मजबूर हो गए हैं .ठंड ने लोगों को घरों में रजाई के अंदर ही रहने को मजबूर कर दिया है.बढ़ती ठंड ने किसानी कार्य को भी प्रभावित किया हैं . लोग जरूरी कार्य रहने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं. सुबह घने कोहरे के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.मंगलवार की रात न्यूनतम तापमान 9 डिग्री मापा गया.मौसम विभाग की माने तो अगले चार-पांच दिनों तक ठंड से राहत मिलती नहीं दिख रही.कोहरा ऐसा घना कि कुछ मीटर तक देख पाना भी मुश्किल हो रहा था.इसका सबसे ज्यादा असर दैनिक मजदूरी करने वालों पर पड़ता दिखाई दिया.दैनिक मजदूर बैधनाथ कहते हैं कि ठंड की वजह से काम भी बमुश्किल से मिल रहा है.वहीं फल विक्रेताओं की माने तो बिक्री बिल्कुल आधी से भी कम हो गई है.जिसके कारण बड़ी संख्या में मौसमी फल बर्बाद भी हो रहे हैं.जिसका नुकसान भी झेलना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है