Motihari: आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की मौत
सेंट्रल जेल मोतिहारी में हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी की मौत हो गयी.
Motihari: मोतिहारी. सेंट्रल जेल मोतिहारी में हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी की मौत हो गयी. मृतक हरि भगत (69) मधुबन थाने के भगवानपुर का रहने वाला था. बताया जाता है कि शुक्रवार अहले सुबह उसकी तबीयत अचानक खराब हो गयी. प्राण रक्षार्थ उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. अस्पताल प्रशासन ने कैदी की मौत की सूचना जेल प्रशासन सहित नगर थाना को दी, जिसके बाद नगर थाना की पुलिस ने पहुंच दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल टीम का गठन किया गया था. शव का पोस्टमार्टम करा पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. नगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि जेल प्रशासन के आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया जायेगा. इधर परिजनों ने बताया कि वर्ष 1993 में मॉब लिंचिंग की एक घटना में भुरकुरवा का गुलटुल दास मारा गया था. उसने रामएकबाल राय के आवेदन पर 33 लोगों को नामजद व दो सौ अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उसमें छह माह पूर्व 18 लोगों को न्यायालय ने सजा सुनायी थी. उसी में हरि भगत को सजा हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
