Motihari: बिहार पुलिस में चयनित प्रखंड की बेटियों का हुआ सम्मान
यादवपुर पंचायत के दुदही मल्लाही टोला वाड़ 15 निवासी एमआरइंटर कॉलेज के प्रधान लिपिक की पुत्री अर्चना कुमारी को बिहार पुलिस में अंतिम रूप से चयनित होने पर बुधवार को सम्मानित किया गया.
Motihari:हरसिद्धि. प्रखंड क्षेत्र के यादवपुर पंचायत के दुदही मल्लाही टोला वाड़ 15 निवासी एमआरइंटर कॉलेज के प्रधान लिपिक की पुत्री अर्चना कुमारी को बिहार पुलिस में अंतिम रूप से चयनित होने पर बुधवार को सम्मानित किया गया. सम्मानित करने वालों में पूर्व विधायक राजेंद्र कुमार राम, भावी मुखिया प्रत्याशी सुरेश राम, प्राचार्य शंभू शरण प्रसाद,महात्म सिंह इत्यादि लोग शामिल थे. अर्चना कुमारी पढ़ने लिखने के साथ अच्छी संगीत गायिका भी है. उसकी मेहनत रंग लाई और बिहार पुलिस में चयनित हुई. पूर्व विधायक ने बताया कि यादवपुर पंचायत के दुदही गांव से तीन लड़कियां पुलिस परीक्षा पास कर चयनित हुई हैं. एक यादवपुर गांव की लड़की है. इस प्रकार चार लड़कियां बिहार पुलिस के चयनित हुई हैं. इसलिए मैने इन बेटियों को सम्मानित करने का फैसला लिया है. एक ही पंचायत की चार लड़कियां पुलिस की वर्दी में जब गांव आएगी तो और लड़कियां भी आगे आने की प्रयास करेगी. उन्होंने सभी बिहार पुलिस में चयनित लड़कियों को उज्ज्वल भविष्य की कामना किया और फूल माला अंग वस्त्र देकर सम्मान दिया. उन्होंने उपस्थित और छात्राओं को भी अच्छे से पढ़ाई कर ऊंची मंजिल पाने की सलाह दिया. मौके पर वार्ड सदस्य किशोर कुमार , मनू सहनी, नगीना सहनी, सरपंच नंदलाल चौधरी, गफूर मियां सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
