Motihari: राजस्व महाअभियान में तय की गयी शिविर की तिथि
अंचल में रैयतदारों की सुविधा के लिए राजस्व विभाग द्वारा आयोजित महाअभियान शिविर की पंचायतवार सूची जारी कर दी गयी है.
Motihari: बंजरिया. अंचल में रैयतदारों की सुविधा के लिए राजस्व विभाग द्वारा आयोजित महाअभियान शिविर की पंचायतवार सूची जारी कर दी गयी है. सीओ रोहन रंजन सिंह ने बताया कि 20 सितंबर तक सभी रैयतदार अपने पंचायत भवन परिसर में आयोजित शिविर में आवेदन देकर भूमि संबंधी समस्याओं का समाधान करा सकते हैं. इसको लेकर पंचायतवार तिथियां तय की गयी हैं और घर-घर सूचना दी जा रही है, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभ उठा सकें. सीओ ने बताया कि राजस्व महाअभियान का उद्देश्य रैयतदारों की समस्याओं का त्वरित निबटारा करना और जमाबंदी पंजी में सुधार कराना है. विभाग की टीम ग्रामीणों के घर-घर जाकर जमाबंदी पंजी की प्रति और आवेदन प्रपत्र उपलब्ध करा रही है. रैयतदार अपने दस्तावेजों में आवश्यक सुधार कर निर्धारित तिथि पर शिविर में उपस्थित होकर आवेदन जमा कर सकते हैं. बताया कि सभी पंचायत में शिविर दो चरणों में आयोजित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
