Motihari: बंजरिया.एमएस कॉलेज के मैदान में आयोजित मां अम्बे टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के 7वें बुधवार को दो मैच खेला गया. पहला मैच दरभंगा बनाम बेगूसराय के बीच हुए. टॉस जीत कर दरभंगा का टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 18 ओवर में 217 रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाया. जिसके जवाब में बेगूसराय के टीम ने 17 ओवर में 169 पर ऑल आउट हो गई. इस तरह दरभंगा की टीम ने 49 रनों से मैच को जीत लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दरभंगा के राजा को वार्ड नंबर 2 के निगम पर संतोष सिंह के द्वारा दिया गया. राजा ऑल राउंड प्रदर्शन करते हुए बल्ले से 23 रन एवं गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम का चार महत्वपूर्ण विकेट लेकर कमर तोड़ने का काम किए था. वहीं दूसरा मैच अयोध्या इलेवन बनाम सीवान के बीच खेला गया. टॉस जीतकर अयोध्या इलेवन का टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सीवान के टीम ने निर्धारित 18 ओवर में 154 बनाकर ऑल आउट हो गई जिसके जवाब में खेलने उतरी अयोध्या इलेवन के टीम ने 14 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. इस तरह अयोध्या इलेवन ने 6 विकेट से मैच जीता लिया. उम्दा गेंदबाजी करने के लिए अयोध्या इलेवन के गेंदबाज अमित चंद्रा को मैन ऑफ द मैच चुना गए. जिसे वार्ड पार्षद संजू निषाद ने मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. अमित गेंदबाजी के दौरान तीन विकेट प्राप्त किया था. मौके पर आयोजक जय सिंह, अवनीश सिंह, ज्ञानेश्वर पुरोहित, विक्की सिंह, आलोक सिंह, मनीष कुमार, प्रिंस कुमार, हिमांशु सिंह, रोहित टंडन, सचिन सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
