Motihari: सुगौली में बांध ध्वस्त, गांव में फैला बाढ़ का पानी
सिकरहना नदी में आई बाढ़ के पानी के दबाव को नही झेल सकी और सोमवार की देर शाम करीब बीस फुट बांध ध्वस्त हो गया.
Motihari: सुगौली. प्रखंड के भवानीपुर बलुआ टोला में ग्रामीणों के जुगत के बावजूद सिकरहना नदी में आई बाढ़ के पानी के दबाव को नही झेल सकी और सोमवार की देर शाम करीब बीस फुट बांध ध्वस्त हो गया. वही मंगलवार को करीब 100 फिट तक पहुंच गया है. जिससे पूरा गांव बाढ़ के पानी से घिर गया है. यहां के ग्रामीण अपने माल मवेशियों के साथ बचे बांध पर शरण ले चुके हैं. ग्रामीण ने बताया कि चारों तरफ से पूरा गांव पानी से घिरा है. इसके पूर्व सुबह से श्रमदान कर पूरे गांव के लोगों ने मिलकर उसे जैसे तैसे बांध को भरने का काम किया था। लेकिन अथक प्रयास के बावजूद भी बांध को नही बचाया जा सका. इधर, सूचना मिलते ही मनरेगा पीओ सहित अन्य ने बांध का निरीक्षण किया और शीघ्र निदान का भरोसा दिलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
