Motihari: रिवाल्वर व 30 गोली के खोखा के साथ बदमाश गिरफ्तार
मठिया डीह मोहल्ला से हथियार के साथ एक बदमाश पकड़ा गया. गिरफ्तार बदमाश चुमन पटेल है.
मोतिहारी. छतौनी थाने के मठिया डीह मोहल्ला से हथियार के साथ एक बदमाश पकड़ा गया. गिरफ्तार बदमाश चुमन पटेल है, जो मुफस्सिल थाने के बसंतपुर गांव का रहने वाला है. मठिया डीह में भी उसका मकान है. उसके घर से पुलिस ने एक रिवाल्वर, गोली का 30 खोखा, दो होलेस्टर व एक पिस्टल का खोखा बरामद हुआ है. बताया जाता है कि एसपी स्वर्ण प्रभात गुप्त सूचना मिली थी कि बदमाश चुमन पटेल हथियार के साथ मठिया डीह में है. सूचना के बाद सदर डीएसपी 1 दिलीप कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. डीएसपी दिलीप कुमार, छतौनी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने दलबल के साथ मठिया डीह पहुंच चुमन के घर की घेराबंदी कर छापेमारी की. इस दौरान चुमन पकड़ा गया. उसके घर की तलाशी लेने पर रिवाल्वर सहित अन्य सामान बरामद हुआ. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि चुमन पर नगर थाने में रंगदारी के एक व छतौनी थाने में आर्म्स एक्ट के एक मामले दर्ज है. जिसमे फरार चल रहा था. प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
