Motihari: लिपिक व परिचारी अभ्यर्थियों की एमजेके में आज से होगी काउंसेलिंग

.एमजेके कन्या इंटर कॉलेज में अनुकंपा के अधार पर अंतिम मेधा सूची में शामिल 176 विद्यालय लिपिक व परिचारी अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग सात व आठ अगस्त को होगी.

By AMRITESH KUMAR | August 6, 2025 5:12 PM

Motihari: मोतिहारी.एमजेके कन्या इंटर कॉलेज में अनुकंपा के अधार पर अंतिम मेधा सूची में शामिल 176 विद्यालय लिपिक व परिचारी अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग सात व आठ अगस्त को होगी. काउंसेलिंग में प्रमाण पत्रों व आवश्यक कागजातों को लाना है. जिसमें पारिवारिक सूची प्रमाण पत्र,मूल अनियोजन प्रमाण पत्र, मूल मृत्यु प्रमाण पत्र, मूल जाति प्रमाण पत्र, अनापति प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, आचरण प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आवेदक का आधार कार्ड एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो तथा मृत कर्मी की सेवा पुस्तिका के मिलान के लिए चेक लिस्ट संलग्न है. काउंसेलिंग को लेकर चार काउंटर बनाए गए है. इसके लिए डीइओ राजन कुमार गिरी ने काउंटरों पर पदाधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की है. डीपीओ माध्यमिक शिक्षा नित्यम कुमार गौरव को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. काउंटर नंबर एक पर बीइओ चिरैया के साथ लिपिक सन्नी श्रीवास्तव व जयवेन्द्र कुमार,काउंटर नंबर दो पर छौडादानो बीइओ के साथ अभिषेक कुमार व संतोष कुमार तथा काउंटर नंबर तीन पर बीइओ केसरिया के साथ अस्मत अली व प्रकाश प्रताप सिंह की प्रतिनियुक्ति की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है