Motihari: पीडीएस सप्लाई फर्जीवाड़ा में ठेकेदार सहित डिलेवरी बॉय गिरफ्तार
अनुमंडल पदाधिकारी शिवाक्षी दीक्षित ने पीडीएस सप्लाई के तहत जनवितरण प्रणाली के विक्रेता से गोदाम पर राशन में हो रही कटौती के मामले को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्यवाही की है.
Motihari: रामगढ़वा . अनुमंडल पदाधिकारी शिवाक्षी दीक्षित ने पीडीएस सप्लाई के तहत जनवितरण प्रणाली के विक्रेता से गोदाम पर राशन में हो रही कटौती के मामले को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्यवाही की है. उनके निर्देश पर प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी रंजन कुमार के आवेदन पर स्थानीय थाना में गोदाम प्रबंधक सूरज प्रकाश, डोर स्टेप डिलीवरी संवेदक राजेश कुमार गुप्ता व डिलेवरी ब्वाय राजकुमार उर्फ राजू गुप्ता पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए संवेदक राजेश कुमार गुप्ता व डिलीवरी ब्वाय राजकुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा एमओ रंजन कुमार के साथ विगत 9 अप्रैल को प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत अहिरौलिया पंचायत के जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के गोदाम की जांच की गयी थी. इस दौरान कई डीलरों ने टीपीडीएस गोदाम से निर्धारित मात्रा से कम भेजने की साक्ष्य के साथ जानकारी दी थी. जिसकी जांचोंपरात सभी के खिलाफ सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें संवेदक व डिलीवरी ब्वाय को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही सहायक गोदाम प्रबंधक सुरज प्रकाश की संदेहास्पद भूमिका व उनके लापरवाही के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के लिए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. इसकी जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार ने देते हुए बताया कि चिरैया थानाक्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी कृष्ण प्रसाद साह के पुत्र डिलीवरी ब्वाय राज कुमार उर्फ राजु व संवेदक रामसागर प्रसाद के पुत्र राजेश कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
