Motihari: विद्यालय लिपिक की अनुकम्पात्मक नियुक्ति रद्द
तथ्य छुपा कर अनुकंपा के आधार पर नियुक्त विद्यालय लिपिक की नियुक्ति को रद्द कर दिया गया है.
Motihari: मोतिहारी. तथ्य छुपा कर अनुकंपा के आधार पर नियुक्त विद्यालय लिपिक की नियुक्ति को रद्द कर दिया गया है. कार्यालय के संज्ञान में तथ्य आने पर जवाब तलब करने के बाद डीइओ राजन कुमार गिरी ने जिला अनुकंपा समिति की सहमति की प्रत्याशा में यह कार्रवाई की है. इस संबंध में डीइओ ने कार्यालय आदेश जारी किया है.जिला अनुकंपा समिति की अनुशंसा के आलोक में मृत शिक्षक के आश्रित के रूप में अभिनित कुमार की अनुकंपात्मक नियुक्ति विद्यालय लिपिक के पद पर रामगढ़वा प्रखंड में शिवशंकर सिंह हाई स्कूल रधुनाथपुर में की गई. इस बीच कार्यालय को यह बात संज्ञान में आई की उक्त लिपिक की मां सेवा में है. इस बात को लेकर लिपिक से जवाब -तलब किया गया. डीइओ ने कहा है कि लिपिक के द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण में उक्त तथ्य की पुष्टी होने के बाद विद्यालय लिपिक के पद पर अभिनित कुमार की गई अनुकंपात्मक नियुक्ति को जिला अनुकंपा समिति के प्रत्यासा में रद्द कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
