Motihari: हजारीमल में वर्ग 6 से 12 तक शुरू हुआ वर्ग का संचालन
अनुमंडल के पहले पीएम श्री स्कूल के रूप में हजारीमल हाई स्कूल में वर्ग का संचालन प्रारंभ हो गया है.
Motihari: रक्सौल. अनुमंडल के पहले पीएम श्री स्कूल के रूप में हजारीमल हाई स्कूल में वर्ग का संचालन प्रारंभ हो गया है. यहां फूलचंद साह मध्य विद्यालय के वर्ग 6 से 8 तक के बच्चों को शिफ्ट किया गया है. जिसके बाद यहां वर्ग 6 से लेकर अब वर्ग 12 तक की पढ़ाई शुरू हो गयी है. रक्सौल के पीएम श्री हजारीमल उच्च माध्यमिक विद्यालय में वर्ग 6 से लेकर 8 तक पढ़ाई शुरू होने के बाद बच्चों को यहां नया माहौल मिल रहा है और पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को सह-शैक्षणिक गतिविधियों, खेल-कुद आदि के लिए एक अच्छा ग्राउंड मिल गया है. जिससे बच्चे काफी खुश है. समाजसेवी हरिकिशोर प्रसाद ने बताया कि हजारीमल हाई स्कूल का भवन को अब नये तरीके से निर्माण करने की आवश्यकता है. वहीं सोनू कुमार ने बताया कि यहां अब तक शिक्षकों की पोस्टिंग नहीं हुई है. बच्चों के पठन-पाठन को देखते हुए यहां शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति आवश्यक है. प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ब्रजेश कुमार कुशवाहा ने बताया कि हजारीमल हाई स्कूल में शिक्षकों की कमी है, वहां पर प्रतिनियुक्ति के आधार पर शिक्षकों की पोस्टिंग जल्द कराई जायेगी .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
