Motihari: हॉस्टल से नौवीं का छात्र लापता,बरामदगी की गुहार
रघुनाथुर थाना क्षेत्र के एक होस्टल से नौवीं का छात्र लापता है. जिससे उसके परिजन डरे सहमे हैं.
Motihari: तुरकौलिया. रघुनाथुर थाना क्षेत्र के एक होस्टल से नौवीं का छात्र लापता है. जिससे उसके परिजन डरे सहमे हैं. मामलें में लापता छात्र के चाचा गोविंदगंज चंडी स्थान निवासी मनोहर कुमार ने थाना आवेदन दिया है. पुलिस से भतीजे जन्मेजय कुमार को सकुशल बरामद करने का गुहार लगाया है. बताया है कि नवीं कक्षा के तैयारी के लिए एक निजी आवासीय विद्यालय में नामांकन करा दिया. उस समय से ही वह उक्त विद्यालय में पढ़ाई कर रहा था. 22 नवंबर को उसके मोबाइल पर मिसकॉल आया. वह उस नंबर पर फोन किया. बहुत देर बाद फोन उठा तो हॉस्टल संचालक से भतीजे से बात कराने की बात कही. लेकिन उसने इंकार कर दिया और टाल मटोल करने लगे. जिसके बाद उसे संदेह हुआ तो स्कूल में गया तो भतीजा नही था. वही हॉस्टल में गया तो उसके कमरे में बैग किताब कॉपी पड़ा हुआ था. थानाध्यक्ष अलका कुमारी ने बताई की मामले की जांच की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
