Motihari: वीरगंज में हैजा का प्रकोप, रक्सौल में हाई अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग
शहर के मुख्य पथ स्थित अनुमंडल अस्पताल के सभागार में सोमवार को हैजा से बचाव को लेकर जागरूकता संबंधी एक बैठक का आयोजन किया गया.
Motihari: रक्सौल . शहर के मुख्य पथ स्थित अनुमंडल अस्पताल के सभागार में सोमवार को हैजा से बचाव को लेकर जागरूकता संबंधी एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल अस्पताल रक्सौल के उपाधीक्षक डॉ. राजीव रंजन कुमार कर रहे थे. जबकि बैठक में जागरूकता संबंधी आवश्यक जानकारी देने के लिए जिला महामारी के डॉ. राहुल कुमार व एसएमओ डॉ. मनोज कुमार भी शामिल हुए. बैठक में रक्सौल प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों की सभी सीएचओ, एएनएम, आशा फैसिलिटेटर एवं अस्पताल कर्मी शामिल हुए. आयोजित बैठक के दौरान सभी को अपने अपने क्षेत्र में मुस्तैद रहने को कहा गया है. साथ ही डायरिया (हैजा) के बढ़ते मामलों को देखते हुए जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया. इस अभियान के तहत टीम लोगों को स्वच्छ पेयजल, सुरक्षित भोजन, व्यक्तिगत स्वच्छता और साफ-सफाई के महत्व के बारे में शिक्षित करने तथा संक्रमण की रोकथाम को लेकर लोगों को जागरूक करने का निर्देश सभी स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया. अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डा राजीव रंजन कुमार ने बताया की खुली सीमा के साथ ही सीमा पार से निरंतर आवाजाही होती है. वीरगंज में सीवियर डायरिया (कालरा) का प्रकोप के फैलने के बाद इसे गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है. यह जानलेवा बीमारी है. पानी जैसे कै -दस्त से शरीर में पानी की कमी से खतरा हो सकता है, इसलिए सावधानी जरूरी है. साफ सफाई के साथ ही दूषित जल ,अस्वास्थ्यकर भोजन के सेवन से बचने सहित जरूरी सावधानी ,परहेज और डायरिया के रोक थाम के लिए जनजागरूक अभियान हेतु विशेष अभियान शुरू कर दिया गया है. साथ ही सभी अतिरिक्त और उप स्वास्थ्य केंद्रों पर ओ आर एस और जिंक , मेट्रोज़िल,पैरासिटामोल की गोलियां उपलब्ध कराई जा रही है. इसके अलावे, सभी को आईएसआईपी पोर्टल पर दैनिक प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया गया. वहीं कहीं भी संभावित मरीज मिलने की स्थिति में उसे तुरंत अस्पताल भेजने और वरीय चिकित्सकों को सूचना देने का निर्देश सभी को दिया गया. मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक आशीष कुमार, युनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार, सीएचओ सुखिया खातून, आशा फैसिलेटटर चंदा देवी, स्टाफ नर्स अभय कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
