Motiharai : कचड़े एवं झाड़ियों के बीच खड़े होकर अर्घ देंगे छठ व्रती
धवनी चौक स्थित छठ घाट के पास तालाबों में कचड़े का अंबार लगा हुआ है.
Motiharai : डुमरियाघाट. क्षेत्र के धवनी चौक स्थित छठ घाट के पास तालाबों में कचड़े का अंबार लगा हुआ है. पूरे तालाब में बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आई है. ऐसे में छठ व्रतियों को अर्ध देना मुश्किल हो जायेगा. छठ व्रतियों को झाड़ियों में खड़ा होकर अर्घ देना मजबूरी बन जायेगा है. वहीं गहरे पानी होने के वजह से लोगों को डूबने का भी भय सता रहा है. हालांकि प्रशासन द्वारा इसको लेकर अभी तक कोई इंतजाम नहीं किया गया है. मालूम हो कि इस छठ घाट पर रामपुर खजुरिया पंचायत के चार वार्ड क्रमशः पांच, छह, सात एवं आठ वार्ड के लोग छठ करने आते है. वही उतरी हुसैनी पंचायत के वार्ड एक, दो, तीन एवं चार के लोग शामिल होते है. ऐसे में इस छठ घाट पर भरी संख्या में भीड़ उमड़ती है. ऐसे में घाट पर कोई इंतजाम नहीं होने के कारण यहां हादसा हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
