Motihari: अलवर से गिरफ्तार दो साइबर फ्रॉडों पर कोर्ट में चार्जसीट दाखिल

राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार साइबर फ्रॉड अभिनव मैसी उर्फ टुकटुक व 138 फैमली लाइन कच्ची बस्ती के आरिफ खान के खिलाफ साइबर थाने की पुलिस ने कोर्ट में चार्जसीट दाखिल कर दिया है.

By AMRESH KUMAR | September 2, 2025 6:40 PM

Motihari: मोतिहारी . राजस्थान के अलवर से गिरफ्तार साइबर फ्रॉड अभिनव मैसी उर्फ टुकटुक व 138 फैमली लाइन कच्ची बस्ती के आरिफ खान के खिलाफ साइबर थाने की पुलिस ने कोर्ट में चार्जसीट दाखिल कर दिया है. दोनों बदमाशों ने एसपी स्वर्ण प्रभात का फर्जी फेसबुक आईडी बना लोगों से ठगी की थी. मामले का खुलासा होने पर एसपी ने विशेष टीम का गठन किया. उसके बाद साइबर थाने की विशेष टीम ने जांच-पड़ताल कर बदमाशों को चिन्हिंत करने के बाद राजस्थान में छापेमारी कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के अंदर डाला दिया था. साइबर डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि कोर्ट में दोनों साइबर बदमाशों के खिलाफ चार्जसीट दाखिल कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है