ग्रामीण डाक जीवन बीमा ड्राइव में चंपारण प्रमंडल पूरे देश में आया अव्वल

21 जनवरी को ग्रामीण डाक जीवन बीमा के विशेष ड्राइव में चंपारण प्रमंडल ने एक बार फिर अपना कमाल दिखाया है और पूरे देश में प्रथम स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया है.

मोतिहारी. 21 जनवरी को ग्रामीण डाक जीवन बीमा के विशेष ड्राइव में चंपारण प्रमंडल ने एक बार फिर अपना कमाल दिखाया है और पूरे देश में प्रथम स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया है. डाक अधीक्षक डॉ. आशुतोष आदित्य के नेतृत्व और पूरे प्रमंडल की समर्पित टीमवर्क का सकारात्मक परिणाम सामने आया है. इस ड्राइव में समस्तीपुर प्रमंडल दुसरे स्थान पर रहा. ड्राइव के दौरान चंपारण प्रमंडल ने कुल 4.07 करोड़ प्रीमियम का व्यवसाय किया. बताया गया कि यह उपलब्धि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में जीवन बीमा के महत्व को समझाने और उन्हें आर्थिक सुरक्षा के दायरे में लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. ड्राइव में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले डाककर्मयोगियों को डाक महाध्यक्ष, उत्तरी प्रक्षेत्र, मुजफ्फरपुर द्वारा गुरुवार को सम्मानित किया गया. शाखा पाल आलोक कुमार,डाक सहायकश्याम सुन्दर, चन्देश्वर कुमार ठाकुर,श्याम सुंदर,संगीता,विजय गिरी, प्रिंस कुमार,वसीम अख्तर,विवेक, मोहम्मद हबीब, धीरज कुमार पांडेय ,अमिताभ कुमार सिंह,शशि भूषण, अभिजीत दीक्षित आदि को सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SATENDRA PRASAD SAT

SATENDRA PRASAD SAT is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >