Motihari : बिजली बिल संग्रहण में चकिया का बेहतर प्रदर्शन

चकिया विद्युत प्रमंडल ने नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड पटना द्वारा जारी सूची में पहला स्थान प्राप्त किया है.

By DIGVIJAY SINGH | April 6, 2025 6:36 PM

Motihari : चकिया. चकिया विद्युत प्रमंडल ने नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड पटना द्वारा जारी सूची में पहला स्थान प्राप्त किया है. प्रमंडल ने मार्च माह में मिले 25.32 करोड़ के लक्ष्य के विरूद्ध 37.08 करोड़ का रिकार्ड राजस्व संग्रहण किया है, जो अपने लक्ष्य का 146.46 प्रतिशत है. इस सूची में राघोपुर (सुपौल) दूसरे तथा जयनगर (मधुबनी) तीसरे स्थान पर रहे हैं. कंपनी मुख्यालय द्वारा सभी प्रमंडल के लिए अनुश्रवण हेतु नोडल पदाधिकारी नामित किए थे. चकिया का नेतृत्व स्वयं प्रबंध निदेशक डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे कर रहे थे. अधीक्षण अभियंता गौतम गोविंदा व पूरी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. इसके परिणामस्वरूप पूरी टीम ने लगन व योजनाबद्ध तरीके से राजस्व संग्रहण कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया. जिला कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार ने विद्युत आपूर्ति प्रमंडल चकिया के सभी उपभोक्ताओं को विद्युत प्रपत्र की राशि जमा करने व सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया है. चकिया में वर्तमान में 1.53 लाख प्रीपेड मीटर उपभोक्ता हैं, उन्होंने अपना विद्युत प्रपत्र ससमय जमा किया है. राजस्व संग्रहण के उच्चतम आयाम स्थापित करने में सभी अधिकारी व कर्मियों का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है