केविवि के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव बने विश्वविद्यालय सलाहकार समिति के अध्यक्ष
महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव को विश्वविद्यालय सलाहकार समिति के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है.
मोतिहारी .महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव को विश्वविद्यालय सलाहकार समिति के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है. यह निर्णय बिहार के माननीय राज्यपाल-सह-कुलाधिपति द्वारा लिया गया है, जो राज्य की उच्च शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. राजभवन, बिहार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, प्रो. श्रीवास्तव को यह दायित्व नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय, नालंदा के कुलपति प्रो. केसी सिन्हा के कार्यकाल पूर्ण होने के पश्चात सौंपा गया है. 07 मार्च 2024 के तहत गठित विश्वविद्यालय सलाहकार समिति के अध्यक्ष के रूप में यह नामांकन तत्काल प्रभाव से लागू होगा. प्रो. संजय श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित की है. उनकी इस महत्वपूर्ण नियुक्ति से बिहार के उच्च शिक्षा संस्थानों के बीच बेहतर समन्वय, नीतिगत सुधार और अकादमिक विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है. उनकी नियुक्ति पर शिक्षा जगत के प्रतिष्ठित विद्वानों और महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया है. इस निर्णय से राज्य के विश्वविद्यालयों के शैक्षणिक व प्रशासनिक विकास को एक नई दिशा मिलेगी. उक्त जानकारी एमजीसीयूबी के जनसंपर्क प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. श्यामनंदन ने दी. प्रो. श्रीवास्तव के इस मनोनयन को लेकर केविवि के गांधी परिसर के निदेशक प्रो. प्रसून दत्त सिंह, डीडीयू परिसर के निदेशक प्रो. शिरीष मिश्रा, बुद्ध परिसर के निदेशक प्रो. रणजीत कुमार चौधरी, चाणक्य परिसर के निदेशक प्रो. ए. पाल सहित विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, शहर के शिक्षाविदों, समाजसेवियों आदि ने उन्हें बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
