Motihari: 225 रेल कर्मियों को दिया गया सर्टिफिकेट

बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर 16 जनवरी से राष्ट्रीय कर्मयोगी जनसेवा कार्यक्रम अंतर्गत चल रहा प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हुआ.

By SN SATYARTHI | December 26, 2025 6:32 PM

Motihari: मोतिहारी. बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर 16 जनवरी से राष्ट्रीय कर्मयोगी जनसेवा कार्यक्रम अंतर्गत चल रहा प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हुआ. अंतिम दिन शिविर में भाग ले रहें 225 रेल कर्मियों के बीच सर्टिफिकेट का वितरण किया गया. शिविर में रेल कर्मियों में बापूधाम के अलावा स्टेशनों पर कार्यरत कर्मी शामिल थे. इसमें कर्मियों को व्यक्तित्व क्षमता बढ़ाने पर प्रशिक्षित किया गया. बताया जाता है कि यह केंद्र सरकार का संचालित कार्यक्रम है. इसमें रेल कर्मियों को सेवा करने का इरादा विकसित करने एवं उनकी सेवा करने की क्षमता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है. पर्यवेक्षक के रूप में मनोज कुमार मधुक थे, जबकि, ट्रेनर की भूमिका समस्तीपुर रेल मंडल के नवीन कुमार व पवन कुमार ने निभाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है