Motihari: 54 बोतल नेपाली शराब बरामद, चालक गिरफ्तार

आबकारी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ई-रिक्शा में बने गुप्त तहखाने से भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद की है.

By AJIT KUMAR SINGH | December 26, 2025 5:54 PM

Motihari: रक्सौल .आबकारी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ई-रिक्शा में बने गुप्त तहखाने से भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद की है. इस दौरान एक ई-रिक्शा चालक को मौके से गिरफ्तार किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए रक्सौल आबकारी इंस्पेक्टर सोनू कुमार ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ई-रिक्शा के तहखाने में छुपाकर नेपाल से शराब की तस्करी की जा रही है और वह रामगढ़वा की ओर जा रहा है. सूचना के सत्यापन के बाद तुरंत एक विशेष टीम का गठन किया गया और लक्ष्मीपुर करबला के पास वाहन जांच अभियान चलाया गया. जांच के दौरान संदिग्ध ई-रिक्शा को रोककर तलाशी ली गई. तलाशी के क्रम में ई-रिक्शा के नीचे बने तहखाने से 54 बोतल नेपाली कस्तूरी शराब बरामद की गई. मौके से ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान रामगढ़वा थाना क्षेत्र के आमोदेही गांव निवासी इफ्तेखार देवान के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी लंबे समय से ई-रिक्शा के माध्यम से नेपाल से शराब की तस्करी करता था. वह तहखाने का इस्तेमाल कर शराब को छुपाकर सीमावर्ती इलाकों में सप्लाई करता था. पुलिस को जैसे ही इस गतिविधि की भनक लगी, त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया. इस कार्रवाई में प्रयुक्त ई-रिक्शा को भी जब्त कर लिया गया है. बताया कि गिरफ्तार तस्कर को न्यायालय भेजने की प्रक्रिया जारी है. छापेमारी दल में एएसआई इंद्रजीत सिंह, एएसआई साकेत कुमार सहित अन्य सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है