Motihari: केंद्रीय टीम ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

संयुक्त निदेशक एनसीडीसी डाॅ गिरीश मारखीजा व एपिडेमियोलांजिस्ट डाॅ राहुल कुमार के नेतृत्व में आयी केन्द्रीय टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया.

By AJIT KUMAR SINGH | September 2, 2025 4:57 PM

Motihari: रामगढ़वा. मंगलवार को संयुक्त निदेशक एनसीडीसी डाॅ गिरीश मारखीजा व एपिडेमियोलांजिस्ट डाॅ राहुल कुमार के नेतृत्व में आयी केन्द्रीय टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया. टीम के सदस्यों ने पीएचसी की सभी सुविधाओं व व्यवस्थाओं का जायजा लिया. पीएचसी में मौजूद सुविधाओं व व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करने के साथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कलरा बीमारी डायरिया पर विशेष जांच की सुविधाओं पर जोर देने के साथ-साथ आवश्यकता के अनुसार व्यवस्था को सुदृढ़ करने निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नीतेश ध्वज सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रहस्त कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अवनीश कुमार, प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन ब्रजेश कुमार ओझा, एएनएम सहित पीएचसी के अन्य कर्मी उपस्थित थे. साथ ही, हेपेटाइटिस बी टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नीतेश ध्वज सिंह के द्वारा स्वयं टीका लेकर किया गया. इस अभियान में स्वास्थ्य से जुड़े सभी कर्मियों को टीकाकरण से आच्छादित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है