Motihari : घर में घुस नकद व आभूषण सहित लाखों की चोरी, प्राथमिकी
थाना क्षेत्र के उत्तरी बरियरिया पंचायत के वार्ड पांच में हरिंदर पंडित उर्फ योगिंदर पंडित के घर में घुसकर चोरों ने आभूषण और नकद राशि चोरी कर लिया.
संग्रामपुर . थाना क्षेत्र के उत्तरी बरियरिया पंचायत के वार्ड पांच में हरिंदर पंडित उर्फ योगिंदर पंडित के घर में घुसकर चोरों ने आभूषण और नकद राशि चोरी कर लिया. चोरी की यह घटना शनिवार की देर रात्रि हुई है. मामले में स्थानीय थाना में आवेदन दिया गया है. हरिंदर पंडित ने बताया कि शनिवार की रात्रि लगभग दस बजे खा पीकर सभी लोग सो गए. रोज की भांति वे सुबह साढ़े तीन बजे जगे तो अपने कमरे के जिस दरवाजे को सोने के समय बंद किए थे वह खुला हुआ मिला.कुछ शक हुआ तो घरवालों को जगाया. देखा तो कमरे में रखा हुआ पेटी ग़ायब था. खोजबीन किया गया तो वहआंगन में पड़ा मिला. पेटी का सामान ग़ायब था.बताया कि पेटी में उनके स्वर्गवासी पत्नी का नौ थान गहना और चौदह हजार रुपये रखा हुआ था. वह भी गायब था. चोरों ने कमरे में खिड़की के सहारे प्रवेश कर चोरी किया था. गहना में पांच थान सोना का गहना था जिसकी अनुमानित कीमत दो लाख के करीब और चार थान चांदी का गहना था जिसकी अनुमानित कीमत अस्सी हजार रुपया बताया गया है. थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया आवेदन प्राप्त है करवाई कि जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
