Motihari: चाकू घोंप हत्या मामले में अज्ञात पर केस दर्ज
धरोहरा गांव में शौच करने गई महिला की चाकू घोंप कर की गई हत्या मामले में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.
Motihari: चिरैया. थाना क्षेत्र के धरोहरा गांव में शौच करने गई महिला की चाकू घोंप कर की गई हत्या मामले में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस अनुसंधान तेज हो गई है. सोमवार को पुलिस कई बार गांव में पहुंच कर अलग अलग लोगों से पूछताछ की. पुलिस द्वारा घटना में शामिल अपराधियों के पहचान का दावा किया जा रहा है. जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. हालांकि कि पुलिस कार्रवाई व सक्रियता से कांड के शीघ्र उद्भेदन का अनुमान लगाया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि मृतका के परिजनों का गांव में किसी से विवाद नहीं है. फिर भी उसकी हत्या होने का रहस्य खुलना चाहिए. बताया जा रहा है कि जेवर छिनने के दाैरान मृतका ने अपराधियों को पहचान लिया होगा. जिससे गुस्सा मे आकर अपराधी चाकू मार मौत के घाट उतार दिया होगा. इधर थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि अलग अलग बिंदुओं पर मामले की जांच की जा रही है. घटना में शामिल अपराधियों को शीघ्र ही पकड़ लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
