Motihari: संदिग्ध परिस्थिति में कारपेंटर की मौत. सड़क जाम
केसरिया नगर पंचायत के वार्ड नौ में शुक्रवार को सड़क किनारे शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी.
Motihari: केसरिया.स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नौ में शुक्रवार को सड़क किनारे शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान नगर पंचायत वार्ड पांच के हरेंद्र राम (43) के रुप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह केसरिया से गढ़ पर जाने वाली सड़क किनारे संदिग्ध स्थिति में शव पड़ा था. जिसकी सूचना पुलिस को मिली. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर थाना लाई. जहां शव की पहचान की जा सकी. मौत के कारण की पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. हरेंद्र कारपेंटर का कार्य करता था. इधर घटना के विरोध में ग्रामीणों ने एस एच मार्ग के पीताम्बर चौक पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया, जाम ज्यादा देर नही रहा, पूर्व मुखिया हरिशंकर पासवान, जितेंद्र कुमार व पुलिस पदाधिकारी के पहल पर जाम शीध्र समाप्त हो गया.परिजन हत्या करने का आरोप लगा रहे थे. थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया की शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है.आवेदन मिलने पर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
