Motihari: कार पेड़ से टकराई, पिता-पुत्र घायल

मटियरिया के वार्ड नंबर 12 माइल के पास मोतिहारी-अरेराज मुख्य मार्ग पर मंगलवार को एक कार पेड़ से टकरा गई.

By AJIT KUMAR SINGH | June 3, 2025 5:08 PM

Motihari: हरसिद्धि. थाना क्षेत्र के मटियरिया के वार्ड नंबर 12 माइल के पास मोतिहारी-अरेराज मुख्य मार्ग पर मंगलवार को एक कार पेड़ से टकरा गई. कार में सवार पिता पुत्र घायल हो गए. घायलों में मलाही बड़हरवा गांव निवासी रामेश्वर प्रसाद 65 वर्ष एवं उनके पुत्र चंदन कुमार 32 वर्ष शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते हैं 112 नंबर के जवान पवन कुमार पहुंचे तब तक का स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी भेज दिया गया था. वहीं रामेश्वर प्रसाद के छोटे लड़के राहुल कुमार ने बताया कि इनके बड़े भाई चंदन कुमार कर चला रहे थे और ये लोग अपनी गाड़ी से मोतिहारी से मलाही की ओर जा रहे थे. इसी बीच सामने से तेज रफ्तार में एक बाइक पर दो लोग सवार होकर आ रहे थे, बाइक वालों को बचाने में चंदन कुमार ने अपनी गाड़ी को बाएं तरफ मोड़ा तब तक गाड़ी पेड़ से जाकर टकरा गई. इसमें पिता रामेश्वर प्रसाद का बाया पैर क्रैक हुआ है. वही चंदन कुमार बिल्कुल ठीक हैं. राहुल कुमार ने बताया कि इलाज करा कर शाम को वे लोग घर चले जाएंगे. कार क्षतिग्रस्त हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है