Motihari : सरिसवा नदी की सफाई को लेकर नेपाल में शुरू होगा अभियान

पाल में पहली बार प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस विषय को गंभीरता से लिया है.

By AJIT KUMAR SINGH | April 12, 2025 4:39 PM

Motihari : रक्सौल.

सरिसवा नदी बचाओ आंदोलन के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. (डाॅ) अनिल कुमार सिन्हा ने मधेश प्रदेश, नेपाल के मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह और वीरगंज महानगरपालिका, नेपाल के मेयर राजेश मान सिंह को सरिसवा नदी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए संकल्प लेने के लिए धन्यवाद दिया है. प्रो. सिन्हा ने कहा कि नेपाल में पहली बार प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस विषय को गंभीरता से लिया है. यह समस्या मूल रूप से नेपाल में है जहां राजनीतिक इच्छा शक्ति से समाधान किया जा सकता है. मुख्यमंत्री और मेयर दोनों ने वीरगंज में आयोजित समारोह में सार्वजनिक रूप से घोषणा की. उन्होंने कई स्थलों पर जाकर नदी के दर्दनाक स्वरूप का अध्ययन किया. उसके काले, निकल रहे दुर्गंध को महसूस किया और चर्चा की. उन्होंने दर्द भरे शब्दों में कहा कि जो भी कल कारखाने अपने यहां अपने अपशिष्ट को शुद्ध करने के लिए प्लांट नहीं लगायेंगे,उस पर क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी और नहीं मानने पर ऐसे को बंद कर दिया जाएगा. उन्होंने जनकपुर में एक नदी के पुनरुद्धार के लिए चल रहे कार्यों और अभियान का उदाहरण दिया. उन्होंने मेयर से महानगरपालिका में गिर रहे नाले के पानी की शुद्धिकरण कर नदी में गिराने के लिए प्लांट लगाने की मांग की. प्रो. सिन्हा ने कहा कि नेपाल में पहली बार ऐसा प्रयास शुरू हुआ है और राजनीतिक नेताओं के संज्ञान में गंभीरता से लिया गया तो निश्चित रूप से नदी प्रदूषण मुक्त हो जाएगी.

उन्होंने कहा कि बहुत अथक प्रयास के बाद स्थानीय सांसद माननीय डा. संजय जायसवाल ने रक्सौल नगर परिषद के नाली से निकलने वाले गंदा पानी को शुद्ध करने के लिए प्लांट लगाने के लिए भारत सरकार से राशि स्वीकृत हो चुकी है और जल्द ही कार्य शुरू होगा पर सरिसवा नदी का जल स्वच्छ होकर भारत में प्रवेश करेगा. सरिसवा नदी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश कुमार, महामंत्री मनीष दूबे, कोषाध्यक्ष राकेश कुशवाहा, उपाध्यक्ष प्रो. चन्द्रमा सिंह, प्रो राजकिशोर सिंह, गुड्डू सिंह आदि ने भी मुख्यमंत्री सतीश सिंह और मेयर के इस निर्णय पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है और कहा है कि जीवन की रक्षा से जुड़ा है इसलिए पक्ष और विपक्ष दोनों को मिलकर इस पर निर्णय लेना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है