Motihari: बस का ब्रेक हुआ फेल, 10 घायल

वार्ड नंबर 15 ड्राईभर डाडा इलाके में शनिवार की दोपहर बस का ब्रेक फेल होने से हुए हादसे में 10 लोग घायल हो गये.

By AJIT KUMAR SINGH | June 14, 2025 6:11 PM

Motihari: रक्सौल : नेपाल के मकवानपुर हेटौड़ा उपमहानगरपालिका के वार्ड नंबर 15 ड्राईभर डाडा इलाके में शनिवार की दोपहर बस का ब्रेक फेल होने से हुए हादसे में 10 लोग घायल हो गये. जिला पुलिस कार्यालय मकवानपुर से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को करीब 3 बजकर 20 मिनट पर वीरगंज से हेटौड़ा के तरफ जा रही ना4ख-2970 नंबर की यात्री वाहक बस का ब्रेक फेल हो गया था. जिसके बाद बस में विपरीत दिशा से आ रही एक ऑन टेस्ट कार को ठोकर मार दी. इसी दौरान बस के आगे चल रहे एक टैंकर से भी बस टकरा गयी. अलग-अलग वाहनों में ठोकर मारने के बाद भी बस लगभग 100 मीटर आगे बढ़कर सड़क के किनारे एक पेड़ से टकरा कर रूकी. इस पूरे हादसे में बस में सवार 4, कार में सवार 6 सहित कुल 10 लोग घायल हुए है, जिनको उपचार के लिए हेटौड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में 6 की अवस्था मध्यम जबकि 4 घायलों की अवस्था सामान्य है. इस हादसे में कार को अधिक क्षति हुई है, जबकि टैंकर का पीछे का भाग क्षतिग्रस्त हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है