अतिक्रमणकारियों पर चला बुलडोजर
जिला प्रशासन की तरफ से शुक्रवार को शहर में बुलडोजर चला अतिक्रमण खाली कराया गया.
मोतिहारी. जिला प्रशासन की तरफ से शुक्रवार को शहर में बुलडोजर चला अतिक्रमण खाली कराया गया. इस दौरान टीम में अधिकारियों के साथ भारी संख्या में पुलिस जवान मौजूद रहे. अतिक्रमण से कराह रही सड़कों और अतिक्रमण को बढ़ावा देने वाले तत्वों पर एक साथ प्रशासन का बुल्डोजर चला. सदर अनुमंडल दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन बुलडोजर के साथ सड़कों पर उतरा, जिससे पूरे नगर में हड़कंप मच गया. कार्रवाई की सूचना मिलते ही कई दुकानदार और अतिक्रमणकारी स्वयं ही अपने-अपने अतिक्रमण हटाते नजर आए.अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन एक्शन मोड में दिखा. इस दौरान न केवल अतिक्रमणकारियों को दुबारा अतिक्रमण नही करने की चेतावनी दी गयी, बल्कि उनसे जुर्माना भी वसूला गया. इससे व्यापारियों व आमजन में हड़कंप मचा हुआ है. इसको देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ सड़कों पर इकट्ठा रही. इस दौरान शहर के गांधी चौक के आसपास व मीना बाजार के मुख्य प्रवेश द्वार से अवैध कब्जा खाली कराया गया. मजिस्ट्रेट ने बताया कि नगर में जाम की समस्या को देखते हुए अतिक्रमण हटाया जा रहा है. जिन लोगों ने सड़क पर दुकान, मकान बढ़कर बनाया है, उसको जेसीबी से हटाया गया. साथ ही कई जगहों पर दुकानों के बाहर लगे टीन शेड को उखाड़कर फेंका गया. इधर टीम ने ठेला खेंमचा वालों से दो हजार का जुर्माना वसूली की.अधिकारियों ने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. समय रहते अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमण ळटा अें अन्यथा जुर्माना भी चसूल की जायेगी. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
