Motihari: महिलाओं में हीमोग्लोबिन कम मिला तो बुजुर्गों में बीपी एवं शुगर लेवल असामान्य

बाईपास चौक स्थित जनक अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर के द्वारा थाना क्षेत्र के पूरण छपरा बाजार पर मेगा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया.

By AMRITESH KUMAR | August 25, 2025 4:20 PM

Motihari: चकिया. स्थानीय बाईपास चौक स्थित जनक अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर के द्वारा थाना क्षेत्र के पूरण छपरा बाजार पर मेगा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया.शिविर में लगभग 250 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई. इस दौरान शिविर में मौजूद लोगों का ब्लड प्रेशर,ब्लड शुगर,बीएमडी एवं हीमोग्लोबिन आदि की निःशुल्क जांच करते हुए मौजूद चिकित्सकों द्वारा आवश्यक चिकित्सीय सलाह दी गई. शिविर में बड़ी संख्या में बुजुर्गों व महिलाओं की भीड़ देखी गई.शिविर में डॉ संदीप कुमार, डॉ लोकेश आनंद, डॉ कुणाल कांत,डॉ रितु राजन,डॉ सुजाता कुमारी, डॉ भावना समेत अन्य मेडिकल स्टाफ ने पूरे दिन अपनी सेवाएं दी.जनक अस्पताल के डॉ संदीप कुमार ने बताया कि शिविर में आए अधिकांश महिलाओं का हीमोग्लोबिन कम पाया गया.जबकि बुजुर्गों में बीपी एवं शुगर लेवल असामान्य होने की शिकायते मिली.उन्होने कहा कि आगे भी इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे.इस मौके पर स्थानीय मुखिया संजय दूबे, प्रवीण सम्राट,आसनारायण यादव,मणी कुमार सिंह,शिवम सिंह,मो बद्री, रूपेश ठाकुर, अभिषेक सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है