Motihari : बोलेरो चालक ने बाइक सवार पांच को रौदा, एक की हुई मौत, चार घायल

थाना क्षेत्र के सिंघिया सागर - दारोगा टोला मोड़ के समीप लापरवाह बोलेरो चालक ने बाइक सवार पांच लोगों को रौंद दिया.

By RAJNIKHIL BANJRIYA | December 6, 2025 5:41 PM

– सभी एक ही बाइक पर थे सवार -सुगौली से सभी जा रहे थे ससुराल कुड़िया बंजरिया. थाना क्षेत्र के सिंघिया सागर – दारोगा टोला मोड़ के समीप लापरवाह बोलेरो चालक ने बाइक सवार पांच लोगों को रौंद दिया. घटना में एक तीन वर्षीय बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए. घटना शनिवार संध्या का बताया गया है. सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घायलों को इलाज के लिए पुलिस गाड़ी से सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज चल रहा है. वहीं घटना के बाद बोलेरो चालक गाड़ी छोड़ भागने में सफल बताया गया है. मृत बच्ची का पहचान सुगौली थाना के सुगौली थाना चौक निवासी बीरेंद्र राम की तीन वर्षीय पुत्री प्रीति कुमारी के रूप में हुई है. जबकि घायलों में बीरेंद्र राम, पत्नी प्रियंका देवी, साडू पिपरा थाना के टिकुलिया निवासी दिलीप राम व एक बीरेंद्र राम का एक माह का बच्चा शामिल है. घायल दिलीप राम अपने घर पिपरा थाना के टिकुलिया से बाइक से सुगौली अपने साडू बीरेंद्र राम के यहां गए था, जहां से अपने साढ़ू वीरेंद्र राम, वीरेंद्र की पत्नी व दोनों बच्चों को लेकर हीरो स्प्लेंडर बाइक से सुगौली से लेकर पीपराकोठी थाना के कुड़िया अपने ससुराल जा रहा था. इसी दौरान एनएच 28 ए पर सिंघिया सागर – दारोगा टोला मोड़ के समीप पहुंचा की लापरवाह बोलेरो चालक ने बाइक में ठोकर मार दी. इस घटना में वीरेंद्र की तीन वर्षीय पुत्री प्रीति का घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य सभी घायल हो गए. अपर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जबकि घायलों का इलाज चल रहा है. बोलेरो व बाइक को थाना लाया गया है. मामले में आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है