Motihari: 30 किलोग्राम गांजा के साथ बोलेरो चालक गिरफ्तार

सेवरहा चौक के पास से पुलिस ने 30 किलो 250 ग्राम गांजा सहित बोलेरो गाड़ी के साथ चालक को गिरफ्तार किया.

By AJIT KUMAR SINGH | June 19, 2025 6:47 PM

Motihari: हरसिद्धि . थाना क्षेत्र के सेवरहा चौक के पास से पुलिस ने 30 किलो 250 ग्राम गांजा सहित बोलेरो गाड़ी के साथ चालक को गिरफ्तार किया. प्रभारी थानाध्यक्ष मनीष राज ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि छपवा की ओर से अरेराज की तरफ एक बोलेरो गाड़ी में कुछ मादक पदार्थ का खेप भेजा जा रहा है. सूचना पर पुलिस अधीक्षक मोतिहारी द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरेराज के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई. सूचना के आलोक में पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सेवरहा चौक पर सघन वाहन जांच आरंभ किया गया. इस दौरान हरसिद्धि की ओर से एक गाड़ी आती हुई दिखाई दी, जिसको पुलिस बल के सहयोग से रोक कर मजिस्ट्रेट के समक्ष तलाशी ली गई, जिसमें से सात पैकेट में कुल 30 किलो 250 ग्राम गांजा बरामद किया गया. इस मामले में पश्चिमी चंपारण जिला के मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के भालूअहिया गांव निवासी चालक सुभाष कुमार पिता अमेरिका महतो को गिरफ्तार किया गया. साथ ही, गाड़ी को भी जब्त कर आग्रतर कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार, अंचल निरीक्षक पूर्ण काम समर्थ, अपर थानाध्यक्ष मनीष राज, दारोगा अविनाश कुमार, दारोगा राजीव रंजन एवं जिला आसूचना इकाई मोतिहारी शामिल थे. गिरफ्तार चालक से पूछताछ की जा रही है. शुक्रवार को उसे जेल भेजा जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है