अनियंत्रित पिकअप पलट जाने से दबकर भाजपा पंचायत अध्यक्ष की मौत

स्थानीय थाना क्षेत्र के दुर्गा चौक से बैशखवा जाने वाली सड़क मार्ग पर गवन्द्री गांव के समीप रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया.

By RANJEET THAKUR | December 28, 2025 10:41 PM

केसरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के दुर्गा चौक से बैशखवा जाने वाली सड़क मार्ग पर गवन्द्री गांव के समीप रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. अनियंत्रित पिकअप वाहन पलट जाने से उसके नीचे दबकर गवन्द्री निवासी 44 वर्षीय मनोज कुमार सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक कल्याणपुर के पटना पंचायत के भाजपा अध्यक्ष थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मनोज कुमार सिंह दुर्गा चौक से बैशखवा जाने वाली सड़क पर पैदल अपने घर लौट रहे थे, तभी अचानक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई और वे उसके नीचे दब गए. हादसा इतना गंभीर था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे. उनकी पत्नी का पूर्व में ही निधन हो चुका है. परिवार में एक पुत्री, दो पुत्र और वृद्ध माता-पिता हैं. घटना के बाद से दोनों बेटे और बूढ़े माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही कल्याणपुर के विधायक सचिन्द्र सिंह पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और स्वजनों को ढांढस बंधाया. उन्होंने हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है