Motihari: वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, चालक फरार
वीरगंज से कलैया की ओर आ रही एक टाटा सुमो ने कलैया से वीरगंज की ओर जा रही मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी.
Motihari: रक्सौल. वीरगंज से कलैया की ओर आ रही एक टाटा सुमो ने कलैया से वीरगंज की ओर जा रही मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई. मृतक की पहचान कलैया उपमहानगरपालिका-23 बैराटपुर निवासी 34 वर्षीय उपेन्द्र राउत कुर्मी के रूप में हुई है. जिला पुलिस कार्यालय बारा के अनुसार, गंभीर रूप से घायल कुर्मी को तत्काल परवानीपुर स्थित एलएस न्यूरो अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. उनके सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई थीं. हादसे के बाद टाटा सुमो का चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. वहीं दुर्घटना में शामिल दोनों वाहन पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. समाचार लिखे जाने तक मृतक का शव अस्पताल में रखा गया था. इधर, घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने बैराटपुर चौक पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. जिसके कारण कुछ घंटों तक इस रोड पर आवागमन बाधित रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
