Motihari : अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार वृद्ध की मौत
थाना क्षेत्र के हरपुर नाग रेलवे गुमटी स्थित एनएच 27 के पास रविवार दोपहर अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार वृद्ध की मौत हो गई.
चकिया . थाना क्षेत्र के हरपुर नाग रेलवे गुमटी स्थित एनएच 27 के पास रविवार दोपहर अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार वृद्ध की मौत हो गई.घटना रविवार दोपहर दो बजे के करीब की बताई जाती है. मृतक की पहचान महमदा, चौबे टोला थाना जय बजरंग निवासी उपेन्द्र नाथ ओझा (70) पिता स्व रामजन्म ओझा के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक बाइक से तरनिया अपने संबंधी के यहां जा रहा था. इसी दौरान घटनास्थल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया.घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के सिर के पिछले हिस्से तथा हाथ-पैर में चोट के गहरे निशान थे.मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
