Motihari: वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौत, स्टेट हाइवे जाम

संग्रामपुर. स्टेट हाईवे 74 पथ पर रामपुरवा गांव के समीप वाहन से बाइक सवार को ठोकर लग गई.जिससे बाइक सवार जख्मी हो गया.

By SN SATYARTHI | October 9, 2025 6:53 PM

Motihari: डुमरियाघाट. संग्रामपुर. स्टेट हाईवे 74 पथ पर रामपुरवा गांव के समीप वाहन से बाइक सवार को ठोकर लग गई.जिससे बाइक सवार जख्मी हो गया. जिसका इलाज में ले जाने के दौरान मौत हो गयी. मृतक बलजीत सिंह (35) है. जो रामपुरवा गांव का निवासी था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अरेराज की तरफ से आ रही वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद ग्रामीणों व परिजनों के सहयोग से उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था. की उसी दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही लोग आक्रोशित हो गए. और स्टेट हाइवे सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान करीब एक घंटे तक सड़क जाम रहां. गाड़ियों की लंबी कतर लग गई. राहगीर अपने गतंव्य तक पहुंचने के लिए बेचैन रहे. वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय प्रबुद्धजनों एवं समाजसेवियों के सहयोग से लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को कब्जे में कर पोटमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वही घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है