Motihari: वाहन की ठोकर से बाइक चालक की मौत

सिसवनिया सेमल चौक के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से एक मोटरसाइकिल चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

By AJIT KUMAR SINGH | September 2, 2025 4:55 PM

Motihari: रामगढ़वा. सोमवार की देर शाम एनएच 527 डी स्थित थाना क्षेत्र के सिसवनिया सेमल चौक के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से एक मोटरसाइकिल चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के मुरला गांव निवासी बीगू मियां के पुत्र अरशद आलम के रुप में हुई. जानकारी के अनुसार अरशद की पीपरपाती चौक पर मोबाइल की दुकान है. वह अपनी दुकान बन्द कर बाइक से घर आ रहा था. जैसे ही वह सेमल चौक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर चढ़ा कि तेज रफ्तार वाहन से उसकी बाइक को ठोकर लग गया जिसके कारण वह सड़क पर ही गिर गया. इसी दौरान किसी अन्य वाहन के पहिये से उसका सिर कुचल गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. राहगीरों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव व उसकी बाइक को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए मोतिहारी भेज दिया. अरशद को दो अबोध बच्चे है. यहां बता दें कि एनएच स्थित सेमल चौक पर आये दिन दुर्घटना होने से यह चौक दुर्घटनाओं के चर्चित हो गया है. तेज रफ्तार व चौराहा होने के कारण आये दिन छोटी-बड़ी घटनाएं होती रहती है. जिसके कारण विगत एक वर्ष में इस चौक पर कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. पुलिस को घटनास्थल से एक टूटा हुआ नंबर प्लेट भी मिला है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार साह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है. घटनास्थल से बरामद नंबर प्लेट व किस वाहन की ठोकर से मौत हुई है. उसका पता लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है