Motihari : ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

नरकटिया-लखौरा रोड पर सेमरहिया गांव के समीप रविवार को ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गयी.

By AJIT KUMAR SINGH | August 10, 2025 6:53 PM

छौड़ादानो. नरकटिया-लखौरा रोड पर सेमरहिया गांव के समीप रविवार को ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान पहाड़पुर प्रखंड क्षेत्र के कोटवा पंचायत के गिरी टोला निवासी बुलेट गिरी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार बुलेट गिरी की शादी इसी साल तीन माह पहले दरपा थाना क्षेत्र के सिहोरावा भतनहिया गांव निवासी योगेश्वर गिरी की पुत्री से हुई थी. वह अपनी पत्नी के साथ ससुराल आया था. रविवार को वह किसी काम से ससुराल से लखौरा की तरफ जा रहा था. इसी क्रम में सेमरहिया गांव के समीप ट्रक से साइड लेते समय गिरकर ट्रक की चपेट में आ गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. समाचार लिखे जाने तक घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपनी अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है