बेटी की शादी से पहले ही उठी पिता की अर्थी
छपवा-मोतिहारी उच्च मुख्य मार्ग के इंडियन डीपो के समीप विपरीत दिशा से आ रही तेज गति से ट्रक ने बाइक सवार युवक को जोरदार ठोकर मार दी.
Motihari: सुगौली. छपवा-मोतिहारी उच्च मुख्य मार्ग के इंडियन डीपो के समीप विपरीत दिशा से आ रही तेज गति से ट्रक ने बाइक सवार युवक को जोरदार ठोकर मार दी. ठोकर लगते ही बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. ठोकर लगते ही ट्रक चालक गाड़ी छोड़ कर भाग निकला. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर ट्रक को जब्त कर लिया है. वहीं पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान प्रखंड क्षेत्र के श्रीपुर भाटवलिया गांव निवासी योगेंद्र साह के रूप में हुई है. बताया जाता है कि योगेंद्र साह की बेटी की शादी 23 मई को होने वाली थी. वहीं मृतक शादी का कार्ड छपरा बहास में देकर अपने घर वापस आ रहा था. उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस बाबत थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. बताया जाता है कि मृतक योगेंद्र साह के दो पुत्र और दो पुत्री है. लोगों के अनुसार पुत्र के शादी कर दिए थे. पहली पुत्री की शादी 23 मई को होने वाली थी. बेटी के डोली पर बैठा कर विदाई करने से पहले ही पिता की अर्थी निकल गई. परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा है. पंचायत के मुखिया चुनचुन देवी, पूर्व पंचायत समिति जैदुलाह अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि शैलेश कुमार आदि लोगों ने मौत पर गहरा दुःख जताया और परिजनों को संत्वना देने में लगे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
