बिहार के शिक्षक की घिनौनी करतूत कैमरे में कैद, स्कूल में रंगरलियां मनाते पकड़े गए मास्टर साहब
Bihar: बिहार के मोतीहारी में एक शिक्षा सेवक की शर्मनाक हरकत का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है. वीडियो में शिक्षक एक महिला संग आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहा है. पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. मामला घोड़ासहन प्रखंड का है.
Bihar Teacher: बिहार के मोतीहारी जिले के घोड़ासहन प्रखंड से शिक्षक की गरिमा को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. प्राथमिक विद्यालय कोरैया लौखान में तैनात शिक्षा सेवक शमीम अख्तर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में नजर आ रहा है.
रंगरलियां मनाते पकड़ा गया, फिर ग्रामीणों ने की बेइज्जती के साथ पिटाई
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, शिक्षा सेवक को रंगरलियां मनाते रंगे हाथों पकड़ा गया. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने उसकी जमकर धुनाई की. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पिटाई के बाद उसका कपड़ा फट चुका है और हाथ-पैर बांधकर उसे सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में भारी गुस्सा है.
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के आदेश, 3 दिन में मांगा जवाब
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शत्रुघ्न प्रसाद ने मामले में त्वरित संज्ञान लिया. उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि शिक्षा सेवक की पहचान शमीम अख्तर के रूप में हुई है, जो कोरैया लौखान प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत है. BEO कार्यालय ने तालीमी मरकज से तीन दिनों के भीतर लिखित स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही महिला की पहचान और घटना के संपूर्ण सच की जांच भी शुरू कर दी गई है.
शिक्षा व्यवस्था पर लगा धब्बा, लोग बोले- बर्खास्त हो आरोपी
इस घटना ने शिक्षा विभाग की साख पर गहरा सवाल खड़ा कर दिया है. सोशल मीडिया पर लोग इस कृत्य की तीव्र निंदा कर रहे हैं और आरोपी शिक्षा सेवक को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि स्कूल, जहां बच्चों के भविष्य की नींव रखी जाती है, वहां ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं.
जांच के बाद होगी सख्त कार्रवाई
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया जो वीडियो सामने आया है, वह काफी गंभीर है. शिक्षा विभाग इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रहा है. संबंधित व्यक्ति से जवाब मांगा गया है और जांच पूरी होते ही विधिसम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी.
