Motihari : बिहार को अब जंगलराज के ब्रेक की नहीं, एनडीए के एक्सेलेरेटर की जरूरत है : राधामोहन सिंह

बिहार एनडीए का संयुक्त घोषणा पत्र बिहार के विकास की रफ्तार को अत्याधिक गति और नया आयाम देने वाला है.

By DIGVIJAY SINGH | November 1, 2025 10:09 PM

माेतिहारी . बिहार एनडीए का संयुक्त घोषणा पत्र बिहार के विकास की रफ्तार को अत्याधिक गति और नया आयाम देने वाला है. उक्त बाते सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने शनिवार को प्रेसवार्ता में कही. कहा काि एनडीए सरकार आजादी के बाद से अभी तक की सबसे संवेदनशील, प्रगतिशील व न्याय के साथ विकास करने वाली सरकार है. यह सरकार बिहार के विकास की रफ्तार को अत्यधिक गति और नया आयाम देने वाली ऐसी सरकार है, जो बिहार को विकसित राज्य बनाने को संकल्पित है. कहा कि बिहार में एनडीए की नयी सरकार में एक करोड़ से अधिक सरकारी नौकरी व रोजगार के साथ हर जिले में मेगाा स्किल सेंटर की स्थापना, बिहार स्पोर्टस सिटी व प्रमंडलों में खेलो के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना होगी. वहीं हर जिले में फैक्ट्री व दस नये औद्योगिक पार्क का निर्माण होगाा. महिला रोजगार योजना, किसाान सम्मान निधि का लाभ तो मिल ही रहा है, अब किसानों को कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि के तहत तीन हजार रुपये अतिरिक्त दिया मिलेगाा. इससे किसानों को कुल नौ हजार रुपये प्रति वर्ष प्राप्त होगा. विपक्षी दल की घोषणाओं पर प्रहार करते हुए कहा कि हर घर नौकरी देने की बात कही जा रही है. हर घर नौकरी के हिसाब से देखा जाए तो बिहार में लगभग ढाई करोड़ परिवार है, यानी विपक्ष ढाई करोड़ नौंकरी देगा. वो भी 20 महीने में, जिसमे 600 दिन होते हैं. अगर देखा जाए तो हर दिन शनिवार, रविवार को भी मिला कर 41666 नई सरकारी नौकरिया देनी होगी. यह लॉजिक बिहारवासियों के समझ से परे है. कहा कि हमारा बिहार रफ्तार पकड़ चुका है, अब जंगलराज के ब्रेक की नहीं, एनडीए के एक्सेलेरेटर की जरूरत है. मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सरोज रंजन, जिलाध्यक्ष पवन राज, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, प्रवक्ता संजीव सिंह, साजिद रजा, गुलरेज शहजाद सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है