Bihar News: विकास के मुहाने पर रक्सौल, 2025 में एयरपोर्ट समेत मिले सड़क पुल और एसटीपी प्लांट
Bihar News: रक्सौल के सरिसवा नदी पर बनने वाले एसटीपी प्लांट से सरिसवा नदी के प्रदूषण में कमी आयेगी और इसमें गिरने वाला नाला का पानी साफ होकर नदी में गिरेगा.
मुख्य बातें
Bihar News: रक्सौल. पश्चिमी चंपारण संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि रक्सौल विधानसभा में विकास का नया आयाम लिखा जा रहा है. स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा के प्रयास से यहां लंबित योजनाओं पर काम शुरू हो रहा है. तमाम अटकलों के बाद अब रक्सौल हवाई अड्डा के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है, जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इसके बाद एयरपोर्ट के विकास का काम शुरू होगा. जिससे रक्सौल के लोगों को लाभ मिलेगा. इसके अलावे, रक्सौल में जाम की समस्या के अंत हेतु ओवरब्रिज का निर्माण कार्य का टेंडर अंतिम चरण में है, टेंडर फाइनल होने के साथ ही इसका भी काम शुरू हो जाएगा.
250 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
इससे पूर्व सांसद डॉ संजय जायसवाल ने रक्सौल विधानसभा में लगभग 250 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया गया. जिसमें मुख्य रूप से रक्सौल के सरिसवा नदी पर बनने वाले एसटीपी प्लांट शामिल है. एसटीपी प्लांट लग जाने से सरिसवा नदी के प्रदूषण में कमी आयेगी और इसमें गिरने वाला नाला का पानी साफ होकर नदी में गिरेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन जिला रक्सौल के अध्यक्ष अशोक पाण्डेय कर रहे थे जबकि संचालन अजय पटेल ने किया. कार्यक्रम के दौरान रक्सौल के भेलाही स्थित एनजीएफ स्कूल की छात्राओं के द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया.
लंबित विकास योजनाओं पर काम शुरू
स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम में आए सभी का स्वागत करते हुए कहा कि आपने जो जिम्मेवारी मुझे सौंपी है, उसे आपका सेवक बनकर पूरा करने में मैं कोई कसर नहीं रहने दूंगा. रक्सौल विधानसभा की सभी लंबित विकास योजनाओं पर काम शुरू हो रहा है, जिसका परिणाम कुछ दिनों में दिखने लगेगा. सुंदर, स्वच्छ और स्वस्थ्य रक्सौल के निर्माण में हम सब मिलकर काम करेगें और हमारे सांसद डॉ. जायसवाल का सहयोग और मार्गदर्शन हमलोगों को हमेशा मिलता रहेगा. कार्यक्रम के दौरान स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा नेताओं को सम्मानित किया गया. जिसमे मुख्य रूप से नगर परिषद की कार्यवाहक सभापति पुष्पा देवी के द्वारा सांसद डॉ. संजय जायसवाल को प्रतिक चिन्ह के रूप में जानकी मंदिर जनकपुर की तस्वीर भेंट की गई.
अध्यक्ष के कार्यक्रम में शामिल होंगे हजारों कार्यकर्ता
कार्यक्रम में भारी ठंड के बाद भी सैकड़ों की संख्या में रक्सौल विधानसभा के अलग-अलग स्थान से कार्यकर्ता पहुंचे थे. वहीं सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि आगामी 23 दिसंबर को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नीतीन नवीन पटना आ रहे है, उनके इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पश्चिमी चंपारण संसदीय क्षेत्र से पांच हजार से अधिक कार्यकर्ता पटना प्रस्थान करेगें. मौके पर सुरेश यादव, राकेश कुशवाहा, रवि कुमार गुप्ता, मंटू गुप्ता, कन्हैया सर्राफ, हरि सिंह, गणेश धनौठिया, एनजीएफ स्कूल के निदेशक अबरार आलम, एनजीएम स्कूल के निदेशक डॉ. एखलाख अहमद, रजनीश प्रियदर्शी, विमल रूंगटा, पावर्ती तिवारी, मीरा कुशवाहा सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
Also Read: Bihar Bhumi: रक्सौल में बेतिया राज की जमीन पर 32700 लोगों का कब्जा, सरकार ने दिया खाली करने का आदेश
