profilePicture

Bihar Crime: भारत-नेपाल सीमा पर पुल के नीचे मिला हैंड ग्रेनेड, बॉर्डर क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू

Bihar Crime: बिहार के मोतिहारी से बड़ी खबर आ रही है, जहां पर हैंड ग्रेनेड मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसएसबी की टीम ने ग्रेनेड को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

By Radheshyam Kushwaha | June 25, 2025 2:36 PM
Bihar Crime: भारत-नेपाल सीमा पर पुल के नीचे मिला हैंड ग्रेनेड, बॉर्डर क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू

Bihar Crime News: मोतिहारी. भारत-नेपाल सीमा पर स्थित मैत्री पुल के नीचे हैंड ग्रेनेड मिला है. हैंड ग्रेनेड मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां में हड़कंप मचा हुआ है. हैंड ग्रेनेड को एसएसबी ने अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि, हैंड ग्रेनेड डिफ्यूज था.

जांच एजेंसियां हुई सक्रिय

बताया जा रहा है कि रक्सौल के पास सरिसवा नदी में नहा रहे बच्चें एक हैंड ग्रेनेड से खेल रहे थे. बच्चों की संदिग्ध चीज के साथ खेलते हुए देख स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना सुरक्षा बलों को दी. इस मामले को गंभीरता से देखते हुए अब इसमें जांच एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं.

हैंड ग्रेनेड मिलने पर मचा हड़कंप

जानकारी के अनुसार, यह घटना भारत-नेपाल मैत्री पुल के नीचे की है. यहां अक्सर स्थानीय लोग नदी में नहाने जाते हैं. बच्चों की संदिग्ध चीज के साथ खेलते देख लोगों ने तुरंत इसकी सूचना सुरक्षा बलों को दी. मौके पर पहुंची एसएसबी की टीम ने हैंड ग्रेनेड को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

हैंड ग्रेनेड था डिफ्यूज

वहीं जांच टीम के अनुसार, यह हैंड ग्रेनेड डिफ्यूज है. संभावना जताई जा रही है कि कोई अपराधी या नक्सली नेपाल से हैंड ग्रेड लेकर भारत मे प्रवेश कर रहे होंगे, तभी एसएसबी और पुलिस को देखकर डर से हैंड ग्रेनेड को नदी में फेंक दिया होगा.

Also Read: Bihar News: मोतिहारी में मायके जा रही महिला को ट्रक ने रौंदा, शादी समारोह में जाने के दौरान हादसे का बनी शिकार

Next Article

Exit mobile version