Motihari : जेएलएनएम कॉलेज में भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी गयी
जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल कॉलेज के सेमिनार कक्ष में शनिवार को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी गयी.
घोड़ासहन. जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल कॉलेज के सेमिनार कक्ष में शनिवार को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी गयी. इस अवसर पर प्राध्यापकों, शिक्षकेत्तर कर्मियों एवं छात्र-छात्राओं ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित श्रद्धांजलि व्यक्त किए. डॉ. भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व को रेखांकित करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार सिंह ने कहा कि वे दलितों के मसीहा, संविधान के शिल्पकार और एक महान समाज सुधारक थे. उनकी ऐतिहासिक भूमिका सदा सर्वदा के लिए जन जन के ह्रदय पटल पर अंकित रहेगा. कार्यक्रम समारोह में महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो रवि कुमार, प्रो ब्रजेश राय, डॉ यशवंत राय बलवंत, प्रो केसर ईमाम, प्रो विकास कुमार, प्रो शशि कांत लाभ, प्रो अभिषेक कुमार, शिक्षकेतर कर्मी अनिल कुमार, रोमित कुमार, अतुल रंजन, जितेन्द्र सिंह, विभय सिंह आदि एवं कई छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
