बेलवा पंचायत के मुखिया को प्रधानमंत्री से मिलेगा सम्मान
अनुमंडल क्षेत्र के आदापुर प्रखंड स्थित बेलवा पंचायत के मुखिया जितेन्द्र सिंह को आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में सम्मान मिलेगा.
रक्सौल.
अनुमंडल क्षेत्र के आदापुर प्रखंड स्थित बेलवा पंचायत के मुखिया जितेन्द्र सिंह को आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में सम्मान मिलेगा. इसके साथ ही, देश स्तर पर चयनित 100 जनप्रतिनिधियों में बेलवा पंचायत के मुखिया श्री सिंह को प्रधानमंत्री सम्मानित करेगें और उनका राष्ट्रपति से भी मिलने का कार्यक्रम तय है. मुखिया श्री सिंह के चयनित होने की खबर आने के साथ ही, पूरे पंचायत में हर्ष का माहौल है. जल संचय को लेकर पंचायत में किये गये बेहतर कार्य को रेखांकित करते हुए बेलवा पंचायत के मुखिया श्री सिंह का चयन किया गया है. जल संचय को लेकर बेहतर काम करने वाले 100 जनप्रतिनिधियों को पूरे देश से बुलाया गया है, जिसमें बिहार राज्य से 15 जनप्रतिनिधि शामिल हो रहे है. उसमें पूर्वी चंपारण जिला से दो जनप्रतिनिधियों को स्थान मिला है, जिसमें बेलवा पंचायत के मुखिया जितेन्द्र सिंह का नाम है. प्रभात खबर से विशेष बातचीत में उन्होंने बताया कि यह सम्मान मेरा नहीं, बल्कि पूरे पंचायत का है. जल संचय को लेकर सरकार की जो भी योजना थी, उसको मैने धरातल पर उतारने का काम किया. मुझे खुशी है कि आज इन योजनाओं से पंचायत में जल संरक्षण को लेकर काफी मदद मिल रही है. मुखिया श्री सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान 14 अगस्त को जल शक्ति मंत्रालय में एक कार्यशाला आयोजित की गयी है. जिसमें प्रशिक्षण होगा. इसके बाद 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में सहभागिता है तथा 16 अगस्त को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मिलने का कार्यक्रम है. इसी बीच पीएम संग्रहालय तथा राष्ट्रपति संग्रहालय का भी अवलोकन करना है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में शामिल होने से मुझे कार्य करने की नयी ऊर्जा मिलेगी, साथ ही बेहतर तरीके से बाकी बचे काम को पूरा किया जायेगा. यहां बता दे कि जल संचय के साथ-साथ मुखिया जितेन्द्र सिंह के द्वारा पंचायत में सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने में किसी प्रकार की कमी नहीं की गयी है. पंचायत में जीविका व मनरेगा के माध्यम से लोगों को स्वरोजगार मिल रहा है, इसके अलावे पंचायत के स्कूलों में भी बेहतर काम कराया गया है, जिससे बच्चों का रूझान स्कूल के प्रति बढ़ा है. वहीं नल-जल को लेकर उन्होंने बताया कि पंचायत के 14 वार्ड में अभी 12 वार्ड में नल-जल योजना सही तरीके से काम कर रही है. जल संचय को लेकर कराए गए मुख्य कार्य- पंचायत में तीन अमृत सरोवर का निर्माण कराया गया है- 3 वॉटर हॉर्वेस्टिंग युनिट लगायी गयी है- 100 से अधिक सोख्ता का निर्माण कर जल संचय किया जा रहा है- चापाकल लगाए गए है- कड़िया नदी पर नहर पुल के पास स्लीट की कटाई करायी गयी है- कटाव अवरोध कार्य के साथ-साथ तटबंध की मरम्मति करायी गयी हैस्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जो सम्मान मुझे मिल रहा है, वह मेरा सम्मान नहीं है. यह सम्मान मेरी पूरी पंचायत की जनता का है, जिनके प्यार और समर्थन के बल पर मुझे पंचायत में पर्यावरण संरक्षण और जल संचय को लेकर इस तरह का काम करने का अवसर प्राप्त हुआ.जितेन्द्र सिंह, मुखिया बेलवा पंचायत, आदापुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
