Motihari : हेनरी बाजार में चारदीवारी तोड़ने का विरोध करने पर मारपीट, प्राथमिकी

शहर के हेनरी बाजार में पंकज सिंघानिया के साथ मारपीट की गयी.

By AMRESH KUMAR | December 7, 2025 5:04 PM

मोतिहारी . शहर के हेनरी बाजार में पंकज सिंघानिया के साथ मारपीट की गयी. घटना को लेकर पंकज ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने पड़ोसी अजय लुड़िया को आरोपित किया है. पुलिस को बताया है कि अजय लुड़िया व उनके पूर्वजों ने संयुक्त चारदिवारी का निर्माण कराया था. तय हुआ था कि दोनों अपने-अपने तरफ के चारदिवारी की मरम्मत व रंग-रोगन करेंगे. इसे कोई तोड़ेगा नहीं. तोड़ने की नौबत आयेगा तो संबंधित पक्ष अपने खर्च से उक्त चारदिवारी का निर्माण करायेगा. पुर्वजों के एकरारमाने को दरकिनार करते हुए अजय ने चारदिवारी तोड़ा. मना करने पर मान गया. सपरिवार शादी में चले गये तो 30-40 फीट चारदिवारी तोड़ दिया. पूछने पर जान से मारने की धमकी दी. विरोध करने पर मारपीट कर पॉकेट से 25 हजार रूपये छीनने का भी आरोप लगाया है. नगर के प्रभारी थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है