Motihari: मोतिहारी. पांच दिवसीय बैकिंग सप्ताह के लिए मंगलवार को बैंककर्मियों ने बैंकों के विभिन्न शाखाओं में बैच लगाकर प्रदर्शन किया तथा 27 जनवरी की हड़ताल के लिए ग्राहकों एवं आम नागरिकों से समर्थन मांगा. गौरतलब हो कि बैंक कर्मचारी 27 जनवरी को पांच दिवसीय बैकिंग सप्ताह लागू करने और अन्य मांगों के लिए देशव्यापी हड़ताल कर रहे है, जिसके कारण सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, निजी क्षेत्र के बैंक में कामकाज प्रभावित होगा. यह हड़ताल ऐसे समय में हो रही है जब 26 जनवरी और सप्ताहांत के कारण बैंक पहले से ही बंद रहेंगे, जिससे चार दिनों तक बैकिंग सेवाएं बाधित हो सकती है. हड़ताल का मुख्य कारण बैंक कर्मचारियों की लंबे समय से मांग है कि रिजर्व बैंक, नावार्ड, साद्यरण व जीवन बीमा कॉपरेशन और अन्य सरकारी संस्थानों की तरह बैंकों में भी पांच दिन काम हो और शनिवार को छुट्टी रहे, जो मौजूदा समय में दूसरे और चौथे शनिवार को मिलती है. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के जिला संयोजक डीएन त्रिवेदी ने बताया कि मार्च 2024 में वेतन संशोधन समझौता में पांच दिवसीय बैंकिंग पर भारतीय स्टेट बैंक संघ के साथ सहमति बनी थी, लेकिन सरकार ने अभी तक इस पर अमल नहीं किया. बिहार प्रोविन्िशयल बैंक इम्पलाइल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि इस हड़ताल से सरकारी एवं निजी क्षेत्र के बैंको के कामकाज पर असर पड़ेगा. भारतीय स्टेट बैंक स्टॉफ एसोसिएशन के क्षेत्रीय सचिव भारत भूषण ने कहा कि हड़ताल के दौरान बैंक शाखाएं तो बंद रहेगी, परंतु डीजीटल बैंकिंग सेवा व एटीएम खुले रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
